उत्तराखंड : हो जाएं सतर्क, कोरोना फिर बरपा रहा कहर, 24 घंटे में इतने मामले

देहरादून : राज्य में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर  कोरोना के 282 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना को लेकर हालात खराब होते जा रहे हैं। अगर समय रहते लोग नहीं समझे तो यह विकराल रूप ले सकता है।

बता दें कि आज देहरादून में 137, हरिद्वार में 22, नैनीताल में 35, उधमसिंह नगर में 32, पौडी में 03, टिहरी में 07, चंपावत में 0, पिथौरागढ़ में 2, अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली में 0, रुद्रप्रयाग में 19, उत्तरकाशी में 13 मामले सामने आए हैं।

राज्य में इस साल अब तक कुल 96414 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 91511 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3436 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 287 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 94.91 प्रतिशत है।

शेयर करें !
posted on : July 26, 2022 7:40 pm
error: Content is protected !!