उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना का महाविस्फोट, 1560 मामले, इन जिलों में कहर

देहरादून : कोरोना फिर डरा रहा है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 1560 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 537 मामले राजधानी देहरादून में सामने आए हैं। हरिद्वार में 303 और नैनीताल जिले में 404 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3254 पहुंच गई है।

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। आलम ये है कि प्रदेश में नित रोज नए संक्रमण केस के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। बीते कल 7 महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 814 नए मामले सामने आए थे। वहीं, आज ये आंकड़ा 1560 तक जा पहुंचा। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि, आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि 270 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 3254 तक जा पहुंचा है, जिनका इलाज चल रहा है।

आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 537 नए मामले सामने आए हैं। वही नैनीताल में 404, हरिद्वार में 303, पौड़ी गढ़वाल में 24, उधम सिंह नगर में 37, अल्मोड़ा में 52, उत्तरकाशी में 20, चंपावत में 46, चमोली में 08, पिथौरागढ़ 82, टिहरी में 28 बागेश्वर में 13 और रुद्रप्रयाग में 06 मामले सामने आये हैं।

शेयर करें !
posted on : January 8, 2022 6:07 pm
<
error: Content is protected !!