बड़ी खबर : राजधानी में फिर पैर पसारता कोरोना, रोज आ रहे हैं इतने मामले, आज 9 मौतें

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वैसे तो राज्य के सभी जिलों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, लेकिन राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से रोजाना औसतन डेढ़ सौ लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ रही है। इससे कोरोना का खतरा और बढ़ रहा है। बावजूद, लोग और स्वास्थ्य विभाग इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।

 

प्रदेश में आज 420 मामले सामने आए। कोरोना से आज 9 लोगों की मौत हुई। हालांकि मृतकों को कई गभीर बिमारियां भी थी। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1119 तक पहुंच गया है। साथ ही अब तक उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 69307 हो गई है।

अब तक 62925 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी उत्तराखंड में 4147 केस एक्टिव है। आपको बता दें कि आज अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 12, चमोली में 28, चंपावत में 2, देहरादून में 153, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 51, पौड़ी में 23, पिथौरागढ़ मेें 7, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 18, उधमसिंह नगर में 38 और उत्तरकाशी में 1 मामले सामने आए हैँ।

 

 

शेयर करें !
posted on : November 18, 2020 12:55 pm
error: Content is protected !!