BIG NEWS : Corona ने तबाह कर दी उत्तराखंड के गांवों की अर्थव्यवस्था, SBI के सर्वे में खुलासा

देहरादून : कोरोना ने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है। दुनियाभर के वो देश जो खुद को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा करते थे, आज माइनस में हैं। चीन को छोड़कर दुनिया के लगभग सभी बड़े कोरोना प्रभावित देशों का बुरा हाल है। हमारे देश में भी बार-बार ‘फाइव ट्रीलियन’ अर्थव्यवस्था की बात की जा रही थी, लेकिन आज हम एक-दो नहीं पूरे माइनसे 23 प्रतिश की गिरावट के साथ संघर्ष कर रहे हैं। यहीं हाल भारत के राज्यों, शहरों और गांवों का भी है। गांवों को विकास योजनाओं के मामले में अक्सर दरकिनार किया जाता है, लेकिन विकास में गांवों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। यही कारण है कि गांवों के कारण ही शहरों की अर्थव्यवस्था कुछ बची है। उत्तराखंड के गांवों की बात करें तो ग्रामीण जीडीपी 79 प्रतिशत तक गिर गई है। यह खुलासा एसबीआई की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है। बावजूद, सरकार मौन है। 

BIG BREAKING : उत्तराखंड में फिर कोरोना विस्फोट, 950 रिकॉर्ड नये मामले

कोरोना ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को लगभग बर्बाद कर दिया है। भारत समेत दुनियाभर के ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। देश की GDP रिकाॅर्ड स्तर तक गिर गई। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन का असर शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों पर पड़ा है। उत्तराखंड की बात करें तो कोरोना के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था का तानाबाना लगभग पूरी तरह गड़बड़ा गया। जिसका खुलासा SBI के एक सर्वे के में हुआ है। सर्वे के मुताबित राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की GDP-79% तक गिर गई है।

बड़ी खबर : साहित्यकार महावीर रवांल्टा को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित ‘शब्द निष्ठा’ सम्मान

हालांकि राहत की बात यह है कि शहरी क्षेत्र में हालत कुछ हद तक अधिक चिंताजनक नहीं हैं। शहरी क्षत्रों में जीडीपी में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। भारतीय स्टेट बैंक की रिसर्च विंग के सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें लाॅकडाउन के पहले तीन माह का आंकलन किया गया है। आंकलन के अनुसार उत्तराखंड में ग्रामीण जीडीपी में 79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य में करीब 16 हजार गांव हैं। सर्वे के अनुमान के अनुसार गांवों में करीब 28,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। शहरी और ग्रामीण को मिलाकर राज्य को 36,680 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। देश के दूसरे राज्यों में भी जीडीपी का इसी तरह बुरा हाल है। कुलमिलाकर शहरी क्षेत्रों से कहीं अधिक गांवों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाई है।

शेयर करें !
posted on : September 7, 2020 8:45 am
error: Content is protected !!