BIG NEWE : बेटे ने कर दी जमाती पिता की शिकायत, उठा ले गई पुलिस

निजामुद्दीन मरकज मामले में कई जमातियों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब देशभर में हड़कंप मच गया है। कई राज्यों में पुलिस जमातियों को ढूंढने और उन्हें क्वारंटाइन कराने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन जमाती डॉक्टर समेत पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं जिससे संक्रमण और अधिक फैलने की संभावना है।

वहीं इस बीच एक अच्छी खबर जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरघरपुर गांव से हैं। जहां एक युवक ने जागरुकता की मिसाल पेश की है. मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मो. अकरम 5 फरवरी को जमात में शामिल होने आंध्र प्रदेश गए थे और वहां से 22 फरवरी को लौटे. इस बीच देश भर में निजामुद्दी मरकज में शामिल होने वालों में कोरोना के लक्षण मिलने की बात सामने आई. जिसके बाद प्रशासन ने ऐसे लोगों की जानकारी देने की अपील लोगों से की.

डीएम बोले थैंक्यू

तभी इस बीच मो. अब्दुल ने पुलिस को फोन कर अपने पिता के जमात से वापस लौटने की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मो.अकरम को शिया कॉलेज में बने आश्रय स्थल में ले आई. डॉक्टरों ने मो. अकरम की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटीन में रखा है. वहीं, जिलाधिकारी डीके सिंह ने अकरम के बेटे असलम का आभार व्यक्त किया. वहीं, बेटे की पहल पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पिता का जांच सैंपल लेकर बीएचयू लैब के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि जौनपुर जिले में अभी तक दो मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण मिले है.

शेयर करें !
posted on : April 5, 2020 2:17 pm
<
error: Content is protected !!