BIG BREAKING UTTARAKHAND : दून अस्पताल में दो कोरोना संदिग्धों की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

देहरादून: दून अस्पताल में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दून अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है। यहां कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को इन दोनों को दून अस्पताल में लाया गया था। हालांकि दोनों में ही अब तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी। एहतियातन दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्धों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान दोनों की हालत बिगड़ती चली गई और देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। इसमें से एक 75 साल का बुजुर्ग और दूसरा 25 साल का युवक शामिल है। उत्तराखंड में अब तक कुल 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिनमं से सबसे ज्यादा मरीज देहरादून जिले से हैं। हालांकि देहरादून में ही सबसे ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

शेयर करें !
posted on : April 22, 2020 11:28 am
<
error: Content is protected !!