Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, इस जिले में एक साथ 7 मामले!

चम्पावत : जिले में में एक साथ 7 लोगों मे कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। चंपावत में अभी तक एक भी मामला नही आया था। चंपावत ग्रीन जोन में था। प्रवासियों के घर वापसी के साथ ही पहाड़ी जिलों में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहाड़ी जिलों में कोरोना का कम्युनिटी में संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है।

सीएमओ डाॅ.आरपी खंडूरी ने सात केस पाॅजीटिव पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेट किया गया है। सातों को चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है।जानकारी दी कि साथ आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

ये लोग जिन-जिन बसों से आए थे, उन बसों में सवार सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। शुक्रवार तक उत्तराखंड में कुल 153 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। चम्पावत जिले में सात नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है

शेयर करें !
posted on : May 23, 2020 2:25 am
error: Content is protected !!