उत्तराखंड ब्रेकिंग : 23 हजार के पार कोरोना का आंकड़ा, आज मिले 831 नए मामले

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। आज भी प्रदेश में 831 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है। राज्य में कोरोना रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

पिछले कुछ दिनों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के बाद मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से राज्य में अब तक 15447 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। 312 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में 7 हजार 187 एक्टिव केस हैं।

आज अल्मोड़ा में 35, बागेश्वर में 10, चमोली 3, चम्पावत 24, देहरादून में 205 और हरिद्वार में 163 नये सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 131, पौड़ी में 85, पिथौरागढ़ 13, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी में 76, यूएस नगर में 63 और उत्तरकाशी में 11 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 4, 2020 2:55 pm
<
error: Content is protected !!