उत्तराखंड : 28 दिन में 103 लोगों की मौत, 24 घंटे में फिर 2813 नए मामले

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि, पिछले तीन दिनों से मामले कुछ कम जरूर हुए, लेकिन उसका कारण कम टेस्टिंग है। रिपोर्ट आने का बैकलॉग भी लगातार बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2813 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 28 दिनों में 101 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में कोरोना के इस साल अब तक 70427 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि, अब तक 101 लोगों की जान जा चुकी है। 37312 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली 67, चम्पावत 74, देहरादून 978, हरिद्वार 422, नैनीताल 257, पौड़ी 203, पिथौरागढ़ 96, रुद्रप्रयाग 113, टिहरी 49, ऊधमसिंह नगर 194 और उत्तरकाशी 103 नए मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : January 28, 2022 6:18 pm
error: Content is protected !!