उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, नदी किनारे बसे लोग हुए बेघर

चमोली: जिले के देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव लींगडी बोरागाड़ के ऊनीबगड़ गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते पिंडर नदी अपने उफान पर है। अतिवृष्टि के कारण यहां रहने वाले आलम राम का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रखा सारा सामान मलबे में बह गया। गनीमत रही कि आलम राम अपने परिवार के साथ पहले ही अपने भाई के घर चले गए थे।

आलम राम का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। घर के अंदर जितना भी सामान था, वह बह गया है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पटवारी और कानूनगो को उपजिलाधिकारी थराली ने घटनास्थल के लिए रवाना किया। उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि समय रहते मिली सूचना पर राजस्व टीम को ऊनीबगड़ गांव भेजकर सभी ग्रामीणों को घर से दूसरी जगहों पर भेज दिया गया है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन लोगों मकान नदी में समाने की कगार पहुंच गए हैं

शेयर करें !
posted on : June 19, 2021 4:38 pm
error: Content is protected !!