उत्तराखंड: बद्रीनाथ-हेमकुंड मार्ग बंद, अगले 24 घंटे रहें सावधान, अलर्ट जारी

चमोली: भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जारी कर चुका है। पूर्वनुमान के अनुसार प्रदेशभर में भारी बारिश हो सकती हैै। बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास चट्टान टूटने से हाईवे बंद हो गया है।

सुबह करीब साढ़े 7 बजे भारी बारिश के बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा, जिससे मार्ग बंद हो गया। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों की मार्ग पर लंबी कतारें लग गई। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएचआई डीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। हाईवे खोलने के प्रयास जारी है, लेकिन फिलहाल यहां यात्रियों को हाईवे खुलने केि लिए इंतजार करना पड़ेगा।

वही, मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जिसका असर भी नजर आने लगा है। 28 तक येलो और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।

शेयर करें !
posted on : June 26, 2022 11:33 am
error: Content is protected !!