उत्तराखंड: आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे CM, लिपटकर रोई महिला…VIDEO

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित डुंग्री गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन में लापता दो लोगों के परिजनों से भेंट करते हुए परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करेगी।

उन्होंने डुंग्री गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि किसी भी संसाधन की कमी नही होने दी जाएगी। सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ पर्यटन एवं जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।

सीएम धामी चमोली के बाद पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। साथ ही पौड़ी सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। गढ़वाल और कुमाऊं में आई भीषण आपदा के बाद से सीएम धामी लगातार प्रभावित इलाकों को दौरा कर लोगों से मिलकर उनको ढांडस बंधा रहे हैं।

शेयर करें !
posted on : October 22, 2021 12:20 pm
error: Content is protected !!