चमोली त्रासदी : जारी रहेगा सर्च अभियान, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की अटकलों पर विराम

देहरादून: तपोवन टनल से अभी तक 12 शव मिल चुके हैं। कुल लापता 204 लोगों से अब तक 58 के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों में 32 की शिनाख्त हुई है। 146 की तलाश जारी है। चमोली डीएम स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि रेस्क्यू जारी रहेगा। इधर, चमोली के बुराली गांव के पास एक और मानव अंग मिला है। अब तक 25 मानव अंग मिल चुके हैं।

विष्णुगाड़ परियोजना की मुख्य टनल में फंसे 34 व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई विकल्पों पर एक साथ रेस्क्यू किया गया, लेकिन टनल में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका। दो दिन पहले टनल के भीतर मलबे में दबे शव मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।

इस बीच यह तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं कि अगर समय रहत टनल को खोल लिया जाता हो, लोगों को बचाया जा सकता था। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। उनके अनुसार कुछ लोग तीन से पांच दिनों तक जिंदा रहे हैं। हालांकि चमोली के सीएमओ ने इन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि सभी की तौत दो से तीन घंटे के भीतर ही हो गई थी।

शेयर करें !
posted on : February 17, 2021 6:07 am
error: Content is protected !!