बड़ी खबर: सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका, बनाई जा रही एक और सुरंग

चमोली : तपोवन सुरंग के अंदर बचाव अभियान जारी है। आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार के मुताबिक ऐसी संभावना है कि सुरंग के अंदर कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। एनटीपीसी की टीम वर्टिकल ड्रिलिंग कर रही है। ऋषिगंगा में जल प्रलय के बाद तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे तीन इंजीनियरों समेत 35 कर्मचारियों तक पहुंचने में सुरंग के जरिए भारी मात्रा में आ रहा मलबा बचाव दल के समक्ष बड़ी बाधा बनकर सामने आया है।

अभी तक आपदा में 170 लोग लापता हैं। 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनमें से नौ लोगों की शिनाख्त हो चुकी है। 12 मानव अंग क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं। हेलीकॉप्टर से लगातार नीती घाटी के गांवों में राहत सामग्री वितरित की जा रही हैं। आपदा के कारण चमोली जिले में कटे हुए गांवों में आईटीबीपी के जवान झूला पुल का निर्माण कर रहे हैं। इस पुल से प्रभावित गांवों में राशन वितरण किया जाएगा।

 

 

शेयर करें !
posted on : February 11, 2021 6:09 am
error: Content is protected !!