उत्तराखंड: अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में हो सकती है बारिश

देहरादून: 18, 19 और 20 अक्टूबर की बारिश को शासद ही लोग कभी भूल पाएंगे। 2013 में जिस तरह केदारनाथ आपदा आई थी। कुछ वेसा ही नजारा पूरे राज्य में देखने को मिला, लेकिन नैनीताल जिले में भारिश से भारी नुकसान हुआ। आपदा से फिलहाल राहत-बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मौसम आज फिर करवट बदल सकता है। राज्य में अगले 24 घंटे में देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राहत की बात यह है कि फिलहाल भारी बारिश की संभावना नहीं, यह राहत की बात है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शनिवार की शाम या रात में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। बता दें, पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ की अत्यधिक सक्रियता और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम का मिजाज बदल गया था।

खासकर कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते जहां 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्तियों का नुकसान हुआ। हालांकि मौसम विज्ञानियों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो गया है। ऐसे में अब भारी बारिश के आसार कतई नहीं है।

शेयर करें !
posted on : October 23, 2021 11:12 am
error: Content is protected !!