उत्तराखंड: आज होगी कैबिनेट बैठक, जोशीमठ पर होंगे बड़े फैसले

देहरादून: जोशीमठ संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन, अब तक कई अहम फैसले लिए जाने हैं, जिसके लिए सरकार आज सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक करने जा रही है। इसमें जोशीमठ को लेकर अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।

भूधंसाव से अस्तित्व संकट का सामना कर रहे जोशीमठ को बचाने और स्थानीय नागरिकों के पुनर्वास को सरकार ने रणनीतिक कदम उठाने की तैयारी कर ली है। धंसाव के लिए अब तक बड़े कारण के रूप में अलकनंदा नदी से जोशीमठ की तलहटी में हो रहे कटाव (टो इरोजन) को आंका गया है।

पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली बैठक में टो इरोजन रोकने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। साथ में क्षेत्र में असुरक्षित हो गए भवनों के निवासियों के अस्थायी एवं स्थायी पुनर्वास के साथ ही उन्हें तत्काल राहत के रूप में मुआवजा देने के प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लगेगी। केंद्र को भेजे जाने वाले लगभग एक हजार करोड़ के राहत पैकेज को भी स्वीकृति दी जाएगी।

शेयर करें !
posted on : January 13, 2023 9:44 am
error: Content is protected !!