उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न, फैसले नहीं, संकल्प लिए

देहरादून : पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता की और उसके बाद अपने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई। कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने पहली बैठक में फैसलों के बजाय संकल्प लिए।

कैबिनेट की पहली बैठक में एजेंडे के बजाय संकल्प रखे गए। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक सचिवालय में हुई। जिसमें कई अहम निर्णय पर मुहर लगी है।

उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बने राज्य के 11वें CM

खास बात यह है कि कैबिनेट बैठक में कई संकल्प भी लिए गए हैं, जिनमें स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किए जाने को भी पर नियंत्रण के प्रभावी कदम उठाने और रोजगार सृजन को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं।

सुबोध उनियाल का कहना है कि बैठक में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसको लेकर कल सुबह वह विस्तार से जानकारी देंगे।

शेयर करें !
posted on : July 4, 2021 9:23 pm
<
error: Content is protected !!