उत्तराखंड: रहें सावधान! दो जिलों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, खतरनाक है ये रूप

देहरादून: कोरोना के मामले राज्य में भले ही कम हो गए हों, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। बल्कि कोरोना के सबसे खतरनक वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। ऊधमसिंह नगर जिले के बाद अब रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का मामला सामने आया है। मरीज में अब तक कोई लक्षण नहीं हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए जिले की सीमा सिरोहबगड़ व चिरबटिया में चेकिंग बढ़ा दी है। बाहर से आने वाले यात्रियों और सवारियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

तीन दिन पूर्व जिले में कोरोना डेल्टा प्लस वेरियंट संक्रमित मिला है। मरीज की जांच रिपोर्ट में इस वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेशन में रखा है। साथ ही उसके परिजनों समेत गांव के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवलिंग हिस्ट्री की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।

ऊधमसिंह नगर में डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन और मरीम मिले हैं। जिले में अब कुल संख्या पांच हो गई है।  ऊधमसिंह नगर जिले में सिडकुल के दो कर्मियों समेत तीन और लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला है। इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए 133 लोगों के सैंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेज दिए हैं। जिले में अब तक पांच लोगों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिल चुका है। इनमें से एक संक्रमित लापता है।

शेयर करें !
posted on : August 30, 2021 11:19 am
error: Content is protected !!