उत्तराखंड ब्रेकिंग: UKSSSC मामले में STF को एक और सफलता, पंतनगर यूनिवर्सिटी का रिटायर्ड अफसर गिरफ्तार

देहरादून: UKSSSC मामले में एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। STF ने इस मामले में 23 में गिरफ्तारी कर ली है इस बार गिरफ्तारी पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अफसर की हुई है।

STF जांच के दौरान पंतनगर यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड अफसर के पेपर लीक मामले से जुड़े होने के पुख्ता सबूत मिले थे। सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

गहन पूछताछ और साक्ष्य/इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड AEO (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार दिनेश चंद्र जोशी 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंत नगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य हेतु लंबे समय से UKSSSC परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस RIMS लखनऊ के लोगों से जुड़ा था।

जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी और आसपास में छात्रों को दिए गए, जिसकी एवज में 80 लाख रुपए मिले थेे।

पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं, जिसमे भविष्य में और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। CM धामी पहले ही इस मामले में STF को खुली छूट दे चुके हैं।

शेयर करें !
posted on : August 25, 2022 7:16 pm
error: Content is protected !!