उत्तराखंड की बड़ी खबर : रेड अलर्ट पर उत्तराखंड के 11 जिले, एडवाइजरी जारी

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम लगातार कहर बरपा रहा है. पिछले कई दिनों से राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आपदा परिचालन केंद्र की और से भी एडवाइजरी जारी की है. साथ ही सभी जिलों के डीएम को सतर्क रहने के लिए कहा है. आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आज अल्मोड़ा और उत्तरकाशी को छोड़कर बाकी 11 जिलों में भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा गया है, साथ ही उनसे लोगों को भी सचेत करने को कहा है।

अलर्ट के मुताबिक 11 जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है।भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश के चलते प्रदेशभर में कई मार्ग बंद हैं। लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण राज्यभर में मार्गों पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। आपदा विभाग के अलर्ट के बाद सभी 11 जिलों में एसडीआरएफ और पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

शेयर करें !
posted on : August 20, 2020 4:00 am
<
error: Content is protected !!