उत्तराखंड: अधिकारी और नेता पढ़ लें ये आदेश, अब नहीं चलेगा ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल

देहरादून: उत्तराखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का धंधा जमकर चलता आ रहा है। ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए अधिकारी से लेकर नेता तक मोदी रकम वसूलते रहे हैं। इस तरह की बातें अक्सर सामने आती रही हैं। पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने के बाद सबकुछ बदला-बदला नजर आ रहा है।

आजकल एक आदेश की खूब चर्चा हो रही है। उस आदेश में साफतौर पर आईएएस अधिकारियों को कहा गया है कि वो सेवा आचरण नियमावली का पालन करें। किसी भी तरह के राजनीति दबाव बनाने का प्रयास ना करें।

सीएम पुष्टकर सिंह धामी ने जहां सालों से जमे बड़े सीनियर आईएएस अधिकारियों को बदल दिया। वहीं, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि अब ये खेल नहीं चलेगा।कहा जा रहा है कि कई आईएएस अधिकारी अधिकारी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए राजनीतिक दबाव बना रहे हैं। सरकार ने आईएएस अफसरों के इस रवैये को बेहद गंभीरता से लिया है।

यह खुलासा कार्मिक विभाग के गत शुक्रवार को जारी आदेश से हुआ है। यह आदेश सभी आईएएस अधिकारियों को भेजा गया है।आदेश में उत्तराखंड संवर्ग आईएएस अधिकारियों को ताकीद किया गया है कि वे अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियमावली 1968 का पालन करें। नियमावली के नियम 18 के तहत आईएएस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने उच्चस्तर अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव बनाने का प्रयास न करें।

मुख्यमंत्री बनने के बाद से पुष्कर सिंह धामी ने नौकरशाही को कसने का अभियान छेड़ा है। इस दौरान शासन में तैनात प्रशासनिक व्यवस्था का कुछ हद तक नक्शा बदल गया है। पिछले दिनों 24 आईएएस अफसरों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदल दिया गया था। इस फेरबदल में कई दिग्गज नौकरशाहों को बदल दिया गया। साथ ही सीएम ने कई युवा अधिकारियों को भी अपनी टीम में शामिल किया।

शेयर करें !
posted on : July 26, 2021 2:10 pm
error: Content is protected !!