उत्तराखंड: गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, 43 डिग्री पहुंचा दून का तापमान, फिलहाल राहत नहीं…देखें VIDEO

देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान बढ़ता जा रहा है। स्थित यह है कि प्रदेश में तापमान 6 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से ज्यादा है, जो अपने आप में बहुत बड़ी चिंता का कारण है।

राजधानी देहरादून का टेंपरेचर 43 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जो आज तक के इतिहास के सबसे अधिक तापमान 43.01 के लगभग बार-बार पहुंच चुका है। टिहरी और मुक्तेश्वर जैसी जगहों का टेंपरेचर भी काफी बढ़ गया है।

YouTube video

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में इसमें कोई बदलाव भी नजर नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में लोगों को इससे बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी होगी।

उन्होंने बताया की गर्मी से कुछ राहत एक-दो जून के बाद देखने को मिल सकती है। तब तक लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है। लू के थपेड़े झुलसाने वाले महसूस हो रहे हैं।

 

 

शेयर करें !
posted on : May 29, 2024 6:28 pm