posted on : सितंबर 28, 2023 10:34 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : सरकार का बड़ा एक्शन, दो जिलों के आबकारी अधिकारी सस्पेंड

देहरादून: सरकार ने आदेश नहीं मानने वाले दो आबकारी अधिकारियों के खिलाफ शासन ने जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी दुर्गेश्वर त्रिपाठी और चमोली के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पर तैनात सहायक आबकारी आयुक्त राजेंद्र लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दोनों पर शासकीय आदेशों की अवहेलना, कार्यों के प्रति लापरवाही और राज्य सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप हैं। इसके साथ ही शासन ने अवकाश स्वीकृत न होने के बावजूद जिला छोडऩे पर अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद्र बंगवाल को आबकारी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।

जिला आबकारी अधिकारियों को अपने जिले में स्थित दुकानों के आवंटन की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस दौरान उत्तरकाशी व चमोली की शत-प्रतिशत दुकानों का आवंटन नहीं हुआ। ऐसे में शासन ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को ऐसी दुकानों को प्रतिदिन के पूर्ण राजस्व के आधार पर देने के निर्देश दिए थे।

बावजूद इसके चमोली व उत्तरकाशी की दुकानों का आवंटन नहीं हो पाया। इस पर आबकारी आयुक्त ने दोनों आबकारी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। दोनों ही अधिकारियों ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया। ऐसे में शासन ने दोनों जिला आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!