बड़ी खबर : इस जिले में फिर लगा दो दिन का कर्फ्यू, कोरोना का कहर

गंगोलीहाट:  पहाड़ी क्षेत्रों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते शासन-प्रशासन इसको लेकर तमाम एहतियाती कदम उठा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गंगोलीहाट में लॉकडाउन दो दिन के लिए बढ़ा दिया है।

25 दिसंबर से 48 घंटे के लिए लॉकडाउन जारी रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सभी दुकानें, होटल और रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल जरूरी सेवाएं और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। पिथौरागढ़ में लॉकडाउन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बृहस्पतिवार को जिले में 23 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 292 हो चुकी है।

इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 23 व 24 दिसंबर को लॉकडाउन किया गया था। इस दौरान दुकान, प्रतिष्ठान, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि सभी बंद रहें। हालाँकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं दूध, गैस, मेडिकल स्टोर आदि की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहे।

शेयर करें !
posted on : December 25, 2020 6:37 am
error: Content is protected !!