posted on : सितंबर 1, 2023 4:27 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड: CM सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली से उड़ाया

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत पौड़ी के रहने वाले थे जो कि कई दिनों से परिवार में भगवत कथा होने के कारण छुट्टी मांग रहे थे लेकिन उन को छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में तनाव में आने के कारण उन्होंने अपने बेरक में गोली मारकर आत्महत्या की है।

हालांकि,  इसकी अधिकारिक पुष्टि नही हुई है। पुलिस कई पहलुओं से इसकी जांच कर रही है कि आखिर की असली वजह क्या है लेकिन जो बात निकल के सामने आ रही है वह यही है कि वह परिवार में भागवत होने के चलते छुट्टी मांग रहे थे और उनको छुट्टी नहीं मिल रही थी।

इस मामले में SSP दिलीप सिंह कुंवर का कहना है कि प्रमोद कि छुट्टी एडवांस में  स्वीकृत हो गई थी। इससे जुडी ख़बरें फैलाई जा रही हैं कि छुट्टी नहीं मिली थी। उन्होंने ने साफ़ किया कि प्रमोद कि छूटती हो गई थी।

error: Content is protected !!