मॉक ड्रिल : बड़कोट में फटा बादल, 12 श्रद्धालु लापता, कंट्रोल रूम में पहुंचे CM धामी

बड़कोट: चारधाम शत्रा अगले कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। ऐसे में सरकार हर तरह से तैयारियों में जुटी है। आपदा के समय किस तरह से लोगों को बचाया जाए, इसके मॉक ड्रिल की जारही है। उत्तरकाशी के बड़कोट में बादल फटा। जबकि, हरिद्वार में गंगा में बाढ़ आने से 12 श्रद्धालु लापता हो गए। बचाव दल लोगों को बचाने के लिए मौके पर हैं। वहीं, देहरादून में सीएम धामी ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

आपदा प्रबंधन कार्यालय में कंट्रोल रूम को फोन पर महाराणा प्रताप स्टेडियम के समीप ओआईसिस स्कूल के पास नदी में बाढ़ आने से तटीय क्षेत्र में स्कूली बच्चो के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर जिलाधिकारी/ रिस्पांस ऑफिसर सोनिका ने आईआरएस को सक्रिय करते हुए आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा आपदा परिचालन केंद्र पर को ऋषिकेश बस स्टेशन पर भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त हुई। इंसीडेंट कमांडर उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने स्थिति संभालने के लिए सम्बंधित थाना, चौकी की फोर्स को तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : April 20, 2023 12:35 pm
<
error: Content is protected !!