उत्तराखंड की बड़ी खबर : बदले गए 3 जिलों के DM, आठ IAS और पांच PCS अफसरों के तबादले

देहरादून : सरकार ने तीन जिलों के डीएम बदल दिए हैं। शासन से जारी आदेशों के अनुसार यूएस नगर, बागेश्वर और उत्तरकाशी के डीएम के साथ ही पांच और आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए। साथ ही पांच पीसीएस अफसरों का तबादला भी किया है।कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक डा.नीरज खैरवाल से ऊधमसिंह नगर के डीएम पद के साथ ही तराई बीज विकास निगम के एमडी के पद से हटा दिया गया है। उन्हें सीएम का अपर सचिव व ऊर्जा और यूपीसीएल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

कुछ समय पहले ही किच्छा विधायक राजेश शुक्ला को लेकर खैरवाल विवाद में आए थे। आईएएस रंजना को ऊधमसिंह नगर का डीएम बनाया गया है। नैनीताल के सीडीओ पद पर तैनात विनीत कुमार को बागेश्वर डीएम की कुुर्सी सौंपी गई है। उत्तरकाशी डीएम आशीष कुमार चौहान को हटा कर ऊधमसिंह नगर के सीडीओ पद पर तैनात मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का नया डीएम बनाया गया है। आशीष कुमार को नागरिक उड्डयन विभाग में अपर सचिव और यूकाडा के सीईओ का दायित्व सौंपा गया है।

अपर सचिव सोनिका से नागरिक उड्डयन और यूकाडा के सीईओ का दायित्व हटाया गया है। आईएएस नरेंद्र सिंह भंडारी को नैनीताल का सीडीओ, हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगरेे बनाया गया है। शासन ने पीसीएस  आशीष ममगांई पौड़ी के सीडीओ बनाया है। नरेश चंद्र दुर्गापाल को एसडीएम ऊधमसिंह नगर, कुश्म चौहान को देहरादून का सिटी मजिस्ट्रेट, सुंदर लाल सेमवाल को जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का सचिव और अभय प्रताप सिंह को पिथौरागढ़ का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

 

शेयर करें !
posted on : July 30, 2020 4:22 pm
error: Content is protected !!