उत्तराखंड से बड़ी खबर: यूक्रेन से लौटे तीन छात्र, आज भी कुछ और छात्रों के लौटने की उम्मीद

देहरादून: रूस-यूक्रेन क बीच छिड़े युद्ध के दौरान उत्तराखंड के कई छात्र और अन्य लोग वहां फंसे हुए हैं। सभी के परिजन अपनों की सलामती को लेकर परेशान हैं। इस बीच रोमानिया के रास्ते 2019 छात्र वापस लौट आए हैं। उनमें उत्तराखंड के भी तीन छात्र वापस लौट आए हैं।

उत्तराखण्ड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान और खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखण्ड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी और दीपक चमोली भी उपस्थित थे। प्रदेश के 200 से अधिक छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।

सीएम धामी से लेकर सभी अधिकारी लगातार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है। सरकार ने इसको लेकर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं।

शेयर करें !
posted on : February 27, 2022 12:01 pm
error: Content is protected !!