उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना काल में लगे उपनल कर्मियों को हटाने के आदेश!

देहरादून : कोरोना काल में अस्पतालों में उपनल के जरिए स्वास्थ्य कर्मचारी तैनात किए गए थे। लेकिन, अब कोरोना के मामले कम होते ही कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन कर्मचारियों की सेवाएं जारी रखने के लिए सरकार की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी कर दिया।

यहां देखें लिस्ट

img20220311_17554313

बड़ा सवाल यह है कि जिनको रोना यह अदाओं ने अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना की पहली और दूसरी लहर में दिन रात बिना रुके काम किया उनको रोना योद्धाओं को सबका अचानक ऐसे कैसे हटा सकती है इस पर उपनल कर्मचारी संगठन ने आंदोलन की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है।

यह है आदेश

अवगत कराना है कि विगत वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) की प्रथम एवं द्वितीय लहर की व्याकता के प्रसार को रोकने एवं उपचार हेतु समुचित मानव संसाधन की व्यवस्था हेतु आकस्मिकता की स्थिति में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-5 के शासनादेश सं0-306 / XXVIII (5) / 2020 03 (मेका) / 2020 T.C. दिनांक 23.03.2020 एवं शासनादेश सं0- 311/XXVIII(5)/2020-03 (मेका) / 2020 T.C. दिनांक 24.03.2020 तथा शासनादेश सं0-474 / XXVIII-1/21-01 (19)/2021 दिनांक 07.05.2021 के प्राविधानान्तगर्त, आपकी आउटसोर्स संस्था उपनल के माध्यम से 462 विभिन्न संवर्ग के कार्मिकों को 11 माह हेतु तैनात किया गया था, जिनकी समयावधि शासनादेश संख्या- 321 / XXVIII (5)/2020-03 (मेका)/2020 T.C-I दिनांक 03.03.2021 के द्वारा 31.05.2021 तक एवं शासनादेश सं0-461 / XXVIII-1/21-01 (6)/2020T.C-2 दिनांक 28.04.2021 के द्वारा दिनांक 28.02.2022 तक तथा शासनादेश सं0-1567 / XXVIII-1/21-01 (6)/2020 T.C दिनांक 31.12.2021 के द्वारा 31.03.2022 तक या कोविड महामारी रहने तक जो भी पहले हो तक सेवा में बने रहने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

चूंकि आप विज्ञ है कि शासन द्वारा उक्त आउटसोर्स कार्मिकों की कार्य अवधि 31.03.2022 तक ही विस्तारित की गयी है। निरंतरता के संबंध में उच्च स्तर से कोई भी निर्देश प्राप्त नहीं है। फलस्वरूप आउटसोर्स कार्मिकों से 31.03.2022 के पश्चात कार्य लिया जाना संभव नहीं है। अतः संलग्न सूची अनुसार आउटसोर्स कार्मिकों के सम्बन्ध में अपने स्तर से यथाआवश्यक कार्यवाही करने का कष्ठ करें।

भविष्य में यदि संस्थान को उक्त आउटसोर्स सेवाओं की आवश्यकता होगी तो आपके स्तर से कोविड-19 में इस संस्थान को सेवा दे चुके आउटसोर्स कार्मिकों की सेवाओं पर आप वरीयता के आधार पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर सकते है।

शेयर करें !
posted on : March 15, 2022 9:37 pm
<
error: Content is protected !!