posted on : मार्च 3, 2022 10:56 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड से बड़ी खबर: हल्द्वानी में हत्या से सनसनी, रिसॉर्ट में हुई वारदात

हल्द्वानी : हल्द्वानी के कालाढूंगी से बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां एक रिसॉर्ट में अधेड़ व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार कालाढूंगी थाना क्षेत्र डकसैंड रिजॉर्ट में कार्यरत अधेड़ की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि पवलगढ़ निवासी गिरीश त्रिपाठी डकसैंड रिजॉर्ट में काम करता था, जिनकी उम्र 54 वर्ष है।

आज रिसोर्ट के कमरे में गिरीश त्रिपाठी की लाश मिली, फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!