देहरादून से बड़ी खबर : सबसे व्यस्त बाजार लाॅकडाउन, सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

Dhradun : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आज 17 जुलाई को पलटन बाजार को सेनेटाइज़ किया जाएगा। पलटन बाजार घंटाघर से मस्जिद को जाने वाले मार्ग तक के क्षेत्र में दोनों तरफ की दुकाने बंद रहेगी और पलटन बाजार में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार इस क्षेत्र में आन को पूर्णता लॉकडाउन रहेगा और सभी स्थानीय लोग अपने अपने घरों में रहेंगे। लॉकडाउन अवधि में इस क्षेत्र में समस्त बैरिकेडिंग बस सुरक्षा उपाय पुलिस द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगे। इस क्षेत्र में सभी दुकाने प्रतिष्ठान कार्यालय बैंक आदि बंद रहेंगे। परिवार के मात्र 1 सदस्यों को दैनिक आवश्यकता की सामग्री क्रय करने के लिए घर के समीप स्थापित सरकारी मोबाइल दुकान से सामग्री क्रय करने की अनुमति होगी।

बता दें कि, यहां कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिला था। पलटन बाजार में कोरोना की दस्तक से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियों ने रैंडम सैंपलिंग की मांग की है। यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।

शेयर करें !
posted on : July 17, 2020 4:56 am
<
error: Content is protected !!