UTTARAKHAND : पब्लिक स्कूल का कारनामा, COVID कर्फ्यू में बच्चों की पढ़ाई, मुकदमा दर्ज, पढ़ें पूरी खबर…

बागेश्वर: कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन करने पर जिले में एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये है मामला
किसी ने पुलिस को सूचना दी कि कठायतबाड़ा कंट्रीबाइड स्कूल में कुछ बच्चे सादे या स्कूल ड्रेस में देखे गए हैं। इसकी जानकारी मिलने पर तहसीलदार नवाजिश खलीक अपनी टीम के साथ गए। कोतवाल डीआर वर्मा भी मौके पर पहुँचे। इस दौरान पाया गया कि कुछ छात्र स्कूल ड्रेस तो कुछ सिविल ड्रेस में थे।

ये बताया
प्रधानाचार्य डॉ.आशा तिवारी सहित अध्यापकों से इस मामले में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया गया कि स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षा है। पुलिस प्रशासन ने प्रधानाचार्य से बच्चों को स्कूल में बुलाने की अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाई।

ये कहा पुलिस ने
पुलिस का कहना है वर्तमान समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण के बचाव हेतु केंद्र सरकार राज्य सरकार की गाइडलाइन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत धारा 144 सीआरपीसी लागू है। गाइडलाइंस के मुताबिक सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, गाइडलाइन के मुताबिक ऑनलाइन पढ़ाई ही चल रही है, इसके बावजूद विद्यालय ने नियमों का उल्लंघन किया।

दर्ज किया मुकदमा
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/269 व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शेयर करें !
posted on : May 28, 2021 4:20 pm
error: Content is protected !!