posted on : मई 21, 2022 11:42 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : अचानक खोली कार की खिड़की और बाइक सवार की जान चली गई!

अल्मोड़ा: कई बार एक छोटी गलती भी जानलेवा साबित होती है। यह मायने नहीं रखता कि गलती किससे हुई है। ऐसी ही एक छोटी सी गलती से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हुआ यूं कि कार में बैठे व्यक्ति ने अचानक से कार का दरवाजा खोल दिया। इससे सड़क में आ रहा बाइक सवार उससे टकरा गया और उसकी मौत हो गई।

हादसा सोमेश्वर छानी में मंगलवार शाम का बताया गया। यहां पर एक कार का दरवाजा अचानक खुलने से सड़क पर दौड़ रही बाइक उससे टकरा गई।

हादसे में 28 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों का उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में उपचार चल रहा है।

मृतक पच्चीसी गांव के समीप चौना का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया है कि दुर्घटना का कारण एक कार का दरवाजा खुलने के कारण बाइक का उससे टकराकर गिरना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!