उत्तराखंड: विधानसभा उपाध्यक्ष की मंत्री को नसीहत, ये बच्चों का खेल नहीं, देखें…VIDEO

अल्मोड़ा: पिछले दिनों अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने मंत्री रेखा आर्य की बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का फोन उठा लिया था। इस मामले को लेकर राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में ही डीएम को कहा कि मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य को प्राटोकाल समझा दें। इस पर मेडिकल प्राचार्य ने मंत्री को ही प्राटोकाल समझा दिया था। उस बैठक में मंत्री अपने साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष को भी साथ ले गईं थी, जबकि वो अधिकारियों की बैठक थी।

उत्तराखंड : आखिर क्यों होता है मंत्री का झगड़ा, पहले सचिव फिर DM और अब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य

उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर प्राचार्य को हटाने की मांग करते हुए पत्र भी लिया। इतना ही नहीं मेडिलकल काॅलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी। उसके बाद से ही यह मामले तूल पकड़ता जा रहा है। लोग मेडिकल काॅलेज प्राचार्य के पक्ष में खड़े हो गए हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफतौर पर कहा है कि यह बच्चों के खेल जैसी बातें हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने प्राचार्य को किसी मरीज के संबंध में फोन किया था। साथ यह भी सवाल किया कि अगर उनकी जगह बैठ में मंत्री का फोन किसी अधिकारी के पास आ जाता तो, क्या अधिकारी फोन नहीं उठाते। अधिकारी को कर्तव्य है कि वो फोन उठाए। वहीं मेडिकल काॅलेज के प्रचार्य ने किया। इस मामले को तूल देने का कोई औचित्य ही नहीं था।

शेयर करें !
posted on : July 1, 2021 5:09 pm
error: Content is protected !!