
अल्मोड़ा : रानीखेत के पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि उसके दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना रानीखेत के पास पंतकोटली गांव की है।
जानकारी के अनुसार विकास (16) पुत्र लीला राम GIC खिरखेत में 12वीं का छात्र था। बीते शनिवार को अपने घर मे थर्टी फर्स्ट की पार्टी कर रहा था। उसके दो चचेरे भाई भी इसमें हुए।
इस दौरान उन्होंने आंगन में अंगीठी जलाई। जश्न मनाने के बाद वह अंगीठी को अपने कमरे में ले गए। लेकिन, रविवार को जब उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो इससे परिजन चिंता में आ गए।
फिर दरवाजा तोड़कर खोला गया। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों भाई बेसुध पड़े थे। इसके बाद परिजन तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

One thought on “उत्तराखंड : कमरे में जलाई अंगीठी, 12वीं के छात्र की मौत, यहां का है मामला”
Comments are closed.