उत्तराखंड: देहरादून से उड़ा हेलीकॉप्टर, अल्मोड़ा नहीं पहुंचा, ये रहा कारण

अल्मोड़ा: आज CM धामी ने जौलीग्रांट से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के लिए लेही सेवा का शुभारंभ किया। जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर समय से उड़ान भर चुका था, लेकिन तय समय पर अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाया, जहां लोग उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों को अंत में मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड: 10-10 लाख में बिका था सचिवालय रक्षक का पेपर! ये है मास्टरमाइंड 

लोग सुबह से ही हेलीकॉप्टर का इंतजार करते रहे। लेकिन सबके हाथ मायूसी लगी। बताया जाता है मौसम खराबी के चलते हेलीकॉप्टर यहां नही उतर पाया। यहां टाटिक हेलीपेड में सुबह ही विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, ADM सीएस मर्ताेलिया, एसडीएम गोपाल चौहान, मनीष जोशी।

तहसीलदार कुलदीप पांडे, गिरीश खोलिया, लोकेश कालाकोटी सहित कई लोग पहुँचे। लेकिन 12 बजकर 15 मिनट पर पता लगा कि मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं आ रहा है। इस वजह से लोग मासूस हो गए और वापस लौट गए।

आज से जौलीग्रांट-टू-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू, CM धामी ने किया फ्लैग ऑफ

शेयर करें !
posted on : August 26, 2022 12:48 pm
<
error: Content is protected !!