उत्तराखंड: IPL में सट्टेबाजी का खेल जारी, अब यहां से पकड़ा गया सट्टेबाज, इतने लाख बरामद

अल्मोड़ा: IPL मैचों में सट्टेबाजी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून और मसूरी के बाद अब अल्मोड़ा में भी सट्टा लगाने का एक मामला सामने आया है। सट्टेबाज़ को SOG और अल्मोड़ा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से सट्टा पर्ची व 1 लाख 64 हज़ार की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

SSP अल्मोड़ा पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस इन दिनों IPL मैच शुरू होते ही सटोरियों पर भी नजर रख रही है। इस क्रम में एसओजी और कोतवाली अल्मोड़ा की टीम ने गस्त के दौरान कारखाना बाजार जामा मस्जिद के पीछे गली में नईम उद्दीन (32) पुत्र असगर अली निवासी हुसैनपुर, कामार कुंडू, थाना सिंगूर जिला हुगली पश्चिम बंगाल को कागज की सट्टे पर्ची व नगदी के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से दृ 1,64,200 की नकदी और एक मोबाइल भी बरामद किया।

SOG प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी अल्मोड़ा ने ₹1000, DIG कुमाऊं रेंज नैनीताल डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने 2500 ईनाम की घोषणा की। टीम में प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, श्याम सिंह बोरा, दिनेश नगरकोटी एसओजी, दीपक खनका एसओजी, राजेंद्र भट्ट एसओजी, भूपेंद्र सिंह एसओजी, दिनेश धपोला कोतवाली अल्मोड़ा आदि शामिल रहे।

शेयर करें !
posted on : October 2, 2021 11:28 am
error: Content is protected !!