BIG NEWS UTTARAKHAND : इन चार पुलिस अफसरों को मिलेगा सराहनीय सेवा मेडल, यहां देखें पूरी लिस्ट

देहरादून : हर साल स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले गैलेंटरी अवाॅर्ड दिए जाते हैं. इस साल दिए जाने वाले वीरता और सर्विस पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. गैलेंटरी अवाॅर्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस है. जम्मू-कश्मीर पुलिस को 81 मेडल मिले हैं. 55 मेडल के साथ सीआरपीएफ दूसरे और 23 मेडल के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस तीसरे स्थान पर है. गृह मंत्रालय ने गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड की लिस्ट जारी कर दी है.

उत्तराखंड पुलिस को भी चार मेडल मिले हैं। राज्य के चार अधिकारीयों को सराहनीय सेवा के लिए मैडल दिया जाएगा। गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश पुलिस को 16, अरुणाचल प्रदेश पुलिस को 4, असम पुलिस को 21, छत्तीसगढ़ पुलिस को 14, गोवा पुलिस को एक, गुजरात पुलिस को 19, हरियाणा पुलिस को 12, हिमाचल प्रदेश पुलिस को 4, झारखंड पुलिस को 24, कर्नाटक पुलिस को 18 गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड मिले हैं.

यहां देखें पूरे देश की लिस्ट – GALLANTRYANDSERVICEMEDAL_2020_0

इसके अलावा केरल पुलिस को 6, मध्य प्रदेश पुलिस को 20, महाराष्ट्र पुलिस को 58, मणिपुर पुलिस को 7, मिजोरम पुलिस को 3, नगालैंड को एक, ओडिशा को 14, पंजाब को 15, राजस्थान को 18, सिक्किम को 2, तमिलनाडु को 23, तेलंगाना को 14, त्रिपुरा को 6, उत्तर प्रदेश पुलिस को 102, उत्तराखंड को 4 और पश्चिम बंगाल को 21 गैलेंटरी और सर्विस अवॉर्ड मिले हैं. अंडमान निकोबार पुलिस को 2, चंडीगढ़ पुलिस को एक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को 96, दिल्ली पुलिस को 35, लक्षद्वीप पुलिस को 2, पुदुचेरी पुलिस को एक गैलेंटरी और सर्विस मेडल मिले हैं.

वहीं, असम राइफल्स को 10, बीएसएफ को 52, सीआईएसएफ को 25, सीआरपीएफ को 118, आईटीबीपी को 14, एनएसजी को 4, एसएसबी को 12, आईबी को 36, सीबीआई को 32 और एसपीजी को 5 गैलेंटरी और सर्विस मेडल मिला है. इस साल 215 गैलेंटरी अवार्ड और 711 सर्विस मेडल बांटे गए हैं.

error: Content is protected !!