UTTARAKHAND : STF का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, अब यहां की बड़ी कार्रवाई

काशीपुर : STF ने अवैध हथियारों के तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया शुरू किया है। इस अभियान के तहत STF को सफलता हाथ लगी है। STF की एक टीम लगातार उत्तराखंड के सीमावर्ती जनपदों में इन अवैध हथियारों के तस्करों की तलाश में जुटी है। STF को अवैध हथियारों की सूचना मिली थी। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में एक अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर अवैध हथियारों की तस्करी करने आ रहा है।

इस सूचना पर STF की कुमाऊं यूनिट को सतर्क किया गया। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व मे STF और काशीपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। दोनों टीमों ने काशीपुर क्षेत्र में एक बड़े हथियार तस्कर हारून अहमद निवासी पुष्पा कॉलोनी, कोतवाली काशीपुर, को 5 नए तमंचे 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्व थाना कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियुक्त से बरामद इन तमंचों की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पहले भी कई बार अवैध हथियारों की सप्लाई उत्तर प्रदेश से जनपद ऊधमसिंह नगर व उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों में कर चुका है। आज भी इन तमंचों को ऊधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में सप्लाई करने लाया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व इन हथियारों को उत्तराखण्ड में किस-किस को सप्लाई करता था इस सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।

शेयर करें !
posted on : January 29, 2021 6:38 am
error: Content is protected !!