UTTARAKHAND : पान वाले ने मांगे सिगरेट के पैसे, कांस्टेबल ने कार चढ़ा कर मार डाल

बाजपुर : ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है। पान का खोखे वाले को पुलिस सिपाही ने सिगरेट के पैसे मांगने पर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि कांस्टेबल को पैसा मांगना इतना बुरा लगा कि उसने खोखे वाले पर कार चढ़ा दी। हादसे में पान खोखे वाले गौरव रौहेला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने रात को शव को कोतवाली में रखकर हंगामा किया।

अमर उजाला की रिपोर्ट मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाजपुर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक कांस्टेबल ने बुधवार देर रात कार से पान खोखा व्यवसायी को रौंद डाला। इलाज के दौरान खोखा व्यवसायी की मौत हो गई।

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर कांस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टेंड के समीप अजय रौहेला और उसके भाई गौरव रौहेला का पान का खोखा है। मृतक के भाई अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे।

सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमे गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया।

प्राथमिक इलाज के बाद उसे हल्द्वानी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों और नागरिकों ने शव को कोतवाली के सामने रखकर हंगामा किया।

उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल प्रवीन कुमार,  उसके साले जीवन और साथी गौरव राठौर के विरुद्ध धारा 302, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच काशीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय पाठक को सौंपी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी कांस्टेबल प्रवीण, गौरव राठौर और जीवन को गिरफ्तार कऱ लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल बुलाया गया है।

शेयर करें !
posted on : December 31, 2020 5:54 am
<
error: Content is protected !!