बिग ब्रेकिंग : आज 2 बजे से इस शहर में लॉकडाउन, इतने दिन तक रहेगा जारी

जसपुर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 451 मामले सामने आए। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। यूएस नगर के जसपुर के बस्ती गांव में 45 लोग कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं। जबकि खेड़ा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने आज दोपहर बाद दो बजे से शुक्रवार रात 12 बजे तक जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि एएसपी राजेश भट्ट, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना, सीएमएस डॉ.एच के शर्मा, सीओ मनोज ठाकुर,कोतवाल नंदा बल्लभ भट्ट के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार रविवार को पूर्व में जारी किए शासनादेश से लॉकडाउन रहेगा। सभी विभागों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं। जसपुर विकासखंड के नई बस्ती गांव में 45 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

शेयर करें !
posted on : July 23, 2020 5:37 am
error: Content is protected !!