UTTARAKHAND: पुलिस को बड़ी सफलता, कोटद्वार डकैती के साथ 22 लाख की इस लूट का भी खुलासा

कोटद्वार: पुलिस ने 25 दिसंबर को हुई लूट का खुलासा कर दिया है। सिताबपुर तल्ला निवासी कारोबारी प्रमोद प्रजापति के घर में क्रिमस के दिन डकैती हुई थी। इस वारदात को बदमाशों ने कारोबारी के एक रिश्तेदार के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पांच आरोपी पुलिस ने गिरफ्तर कर लिए हैं। जबकि रिश्तेदार और एक आरोपी अब भी फरार है। डीजीपी ने पुलिस टीम को 20 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

25 दिसंबर की सुबह करीब सात बजे पांच नकाबकोश बदमाशों ने प्रमोद प्रजापति के घर में घुसकर उनकी माता फूलो देवी, पत्नी मुनेश देवी और बेटी मानसी को बंधक बना लिया था। करीब चालीस मिनट तक बदमाशों ने घर में लूटपाट की और वहां रखे जेवरात-नगदी ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

नौ दिन के भीतर पुलिस ने घटना में लिप्त पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने बताया कि डकैती की वारदात प्रमोद के करीबी रिश्तेदार मुजफ्फरनगर के अंतर्गत पिन्ना निवासी प्रवीण प्रजापति के इशारे पर की गई।

पुलिस ने मुजफ्फरनगर के बरवाला (शाहपुर) निवासी राजकुमार उर्फ छोटा, नियामू निवासी कपिल कुमार उर्फ रावण, धीरज, लिलोनखेड़ी शामली निवासी संदीप कुमार उर्फ पिंटू के साथ ही सहारनपुर के शारदानगर निवासी संजीव कुमार उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्रवीण प्रजापति और विरालसी निवासी अंकित पुंडीर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। लुटेरे राजकुमार व कपिल हरिद्वार के कनखल में शराब कारोबारी के मैनेजर से हुई लूट में भी शामिल थे।

पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 335/2020 धारा 395/398 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार।
2.मु0अ0सं0 08/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्टबनाम राजकुमार कोतवाली कोटद्वार।
3.मु0अ0सं0 09/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कपिल कुमार उर्फ रावण कोतवाली कोटद्वार।
4.मु0अ0सं0 10/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम संदीप उर्फ पिन्टू कोतवाली कोटद्वार।
5.मु0अ0सं0 11/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सजीव कुमार उर्फ सोनू कोतवाली कोटद्वार।
6.मु0अ0सं0 12/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम धीरज कोतवाली कोटद्वार।
7.मु0अ0सं0 298//2020 धारा 394 भादवि0 कोतवाली कनखल जनपद हरिद्वार।

नाम पता अभियुक्तगण-
1. राजकुमार उर्फ छोटा पुत्र जयवीर उम्र 33 वर्ष निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा के विरुद्व जिला मुजफ्फरनगर मे हत्या/लूट/चोरी आदि 10-12 अभियोग पंजीकृत है। जिसमे अभियुक्त08 साल की जेल भी काट चूका है। अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
2-कपिल कुमार उर्फ रावण पुत्र निर्दोष सिह उम्र25 वर्ष निवासी नियामू थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
3- सन्दीप कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र देशवीर उम्र 20 वर्ष निवासी लिलोनखेड़ी थाना शामली जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
4- संजीव कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामचन्द्र उम्र 25 वर्ष निवासी शारदानगर गली न0 09 थाना कुतुबसेर जिला सहारपुर (उ0प्र0)।
5- धीरज पुत्र जयपाल सिह उम्र 29 वर्ष निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।

वाछिंत अभियुक्तगण
1-अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप उम्र 25 वर्ष निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।
आपराधिक इतिहासः- 1- मु0अ0सं0 622/16 धारा 392/411 भादवि0 थाना चरथावल, 2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 307 भादवि0, 3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 420/467/468/471/414/511 भादवि0,4- मु0अ0सं0 660/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 5- मु0अ0सं0 153/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व अन्य अभियोग पंजीकृत है।
2-प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।

बरामद माल-
1. 02 कगंन पीली धातु के
2. 01 मंगलसूत्र जिसमें सफेद धातु का पैन्डल व काली मोतियों की माला
3. 01 पीली मोतियों की माला
4. 02 माला सफेद मोती की
5. 01 माला लाल मोती की
6. 01 अंगूठी कछुआनूमा पीली सफेद धातु
7. 02 चैन पीली धातु
8. 01 जोड़ी सफेद धातु की पायल
9. 02 टाप्स पीली धातु के सफेद नगजडे
10. 01 लेडिज अंगुठी पीली धातु की
11. 01 जोड़ी पुरानी सफेद धातु की पायल

कुल बरामदा ज्वैलरी की कीमत लगभग रु0-4,00000/- (चार लाख रुपये)
नगद धनराशि
1. रु0-2,60,000/- (दो लाख साठ हजार रुपये)*
2. 01 चैक बुक यूनियन बैंक प्रमोद कुमार देवी रोड़ के नाम की
घटना में प्रयुक्त हथियार
1. 02 चाकू
2. 03 तमंचे 315 बोर व 08 जिन्दा कारतूस

घटना में प्रयुक्त वाहन
1. मो0सा0 UP12BC9569 स्पेन्डर मो0सा0 रंग काला
2. मो0सा0 न0 UP12BC6439 अपाचें 160 सफेद लाल रंग
3. मो0सा0 न0 UP12BC5045 स्पेलेन्डर रंग काला

शेयर करें !
posted on : January 4, 2021 7:38 am
<
error: Content is protected !!