UTTARAKHAND : इंदिरा के बयान से सियासी तूफान, BJP की नैया डूबनी तय!

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान से एक बार फिर सियासी तूफान उठ गया है। हालांकि ऐसा ही बयान उन्होंने हाल के दिनों में भी दिया था। तब भाजपा ने उनके बयान को हल्के में लेते हुए उन्हीं पर पलटवार किए थे। अब एक बार फिर इंदिरा ने दोहराया है कि उनको हाईकमान से एक इशारा मिलते ही भाजपा के कई विधायक और नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार है।

हालांकि इस बयान में कितना दम है। इसकी सच्चाई तो इंदिरा हृदयेश ही जानती हैं, लेकिन जिस तरह से वो बार-बार एक ही बात को दोहरा रही हैं। उससे एक बात तो साफ है कि उनकी बातों में दम है और जरूर कुछ ऐसा है कि वो इस बात को दावे के साथ कह रही हैं।

इंदिरा हृदयेश ने दावा किया हाई कमान से जिस दिन उनको इशारा मिल गया। भाजपा के कई नेता कांग्रेस में होंगे। उनकी इसको लेकर एक बड़े नेता से भी बात हुई है। अगले साल यानी 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से नये साल 2021 के पहले दिन इंदिरा का ये सियासी तूफान कितना मजबूत है, इसका अंदाजा अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

सबसे बड़ी बात यह है कि अगर इंदिरा की बात सच निकली तो 2022 में वापसी की उम्मीद कर रही भाजपा के लिए इससे बड़ा झटका और कुछ नहीं हो सकता है। अब देखने वाली बात यह भी होगी कि भाजपा इंदिरा के बयान का किस तरह जवाब देती है। यह भी देखनी वाली बात होगी कि कांग्रेस इंदिरा के बयान को किसी दिशा में लेकर जाती है।

शेयर करें !
posted on : January 1, 2021 11:06 am
<
error: Content is protected !!