उत्तराखंड ब्रेकिंग : होम एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला, बोर्ड परीक्षाओं के साथ होंगे

देहरादून: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गृह परीक्षाओं को लेकर बैठक ली। जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में सबसे बड़ा निर्णय गृह परीक्षाओं को लेकर यह लिया गया है कि छठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक की गृह परीक्षाओं को शिक्षा विभाग कराएगा। लेकिन, इस बार की जो गृह परीक्षाएं होंगी।

उनका पेपर स्कूल स्तर पर ही तैयार होगा। शिक्षा सचिव और मीनाक्षी सुंदरम ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ गृह परीक्षाएं भी उसी समय पर आयोजित कराए जाएंगे दो-तीन दिन के भीतर इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कोविड-19 के बाद छठवीं से लेकर 12वीं तक की स्कूल पूरी तरीके से खुल चुके हैं। ऐसे में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अब छठवीं से आठवीं और नवी और ग्यारहवीं के भी बोर्ड परीक्षा कराई जाने पर मुहर लगा दी है।

शेयर करें !
posted on : February 19, 2021 11:12 am
error: Content is protected !!