UTTARAKHAND : राज्य को मिला पहला महिला कमांडो दस्ता, स्मार्ट हुई चीता पुलिस

देहरादून: राज्य को आज पहला महिला कमांडो दस्ता मिल गया है, जिसमें 22 महिला कमांडो को शामिल किया गया है। ये महिला कमांडो एटीएम का हस्सिा बनेंगी। इनकी पहली तैनात हरिद्वार कुंभ में की जा रही है। महिला कमांडो को पुलिस का हिस्सा बनने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर की है।पुलिस लाइन में प्रशिक्षित 22 महिला कमांडो ने सुरक्षा से संबधित अनेक करतब दिखाए। 104 प्रशिक्षत चीता पुलिस दल का भी मुख्यमंत्री ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने चमोली जनपद में आपदा के दौरान दिवंगत दो पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में आपदा के दौरान हमारी महिला अधिकारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में सराहनीय कार्य किया गया।     

उन्होंने महिला कमांडो दस्ते को ATS में शामिल किया। कड़े प्रशिक्षण के बाद इन महिला कमांडो को हरिद्वार कुंभ में तैनात किया जाना है। स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ती चीता पुलिस भी अब पहले स्जादा स्मार्ट, तेज और ताकतवर होगी। 148 चीता पुलिस जवानों को हाईटेक किया गया है। उनको बेहतरीन उपकरण दिए गए हैं।

सीएम रावत का कहना है कि स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली बेटियों को भी प्रारंभिक आत्म सुरक्षा के गुर सिखाने जरूरी है। बेटियों को मोटिवेशन देना जरूरी है। यह समाज की आवश्यकता है। पढ़ाई के दौरान उन्हें आत्म सुरक्षा से संबंधित जानकारी हो। हमारा प्रयास है कि आने वाले समय में प्रदेश में हम बेटियों को आत्म सुरक्षा की दृष्टि से प्रशिक्षित करें। इन 22 प्रशिक्षित महिला कमाण्डो की भूमिका इस दृष्टि से और अधिक बढ़ जाती है। इस तरह के अन्य संगठनों का सहयोग लेकर आने वाले भविष्य में इसके लिए अधिकारियों को योजना बनाने को कहा गया है, ताकि इस तरह का एक बहुत बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य में चलाया जा सके।   

शेयर करें !
posted on : February 24, 2021 9:43 am
error: Content is protected !!