UTTARAKHAND CORONA : 38000 के पार कोरोना, 464 मौतें, इस जिले में विस्फोट जारी

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना एक के बाद एक कोरोना वायरस के रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। आज भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के 868 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 38007 मामले आ चुके हैं।

 

राज्य में 26095 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 11293 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 464 लोगों की जान जा चुकी है।

 

लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे हैं। सरकार के सामन पाजिटिव मरीजों के इलाज की चुनौती खड़ी हो गई है।

 

आज राज्य में अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर 29, चमोली में 21, चम्पावत में 7, देहरादून 359, हरिद्वार 106 और नैनीताल में 83 मामले आए हैं।

 

पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी में 10, यूएस नगर में 161और उत्तरकाशी में 19 नए मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : September 18, 2020 2:12 pm
<
error: Content is protected !!