बड़ी खबर: 23 से मानसून सत्र, विधानसभा में 3 और कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव

  • 23 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय मानसून सत्र.

  • विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पाॅजिटिव.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच जो सबसे बड़ी चिंता सरकार के सामने, 23 सितंबर को होने वाले एक दिवसीय मानसून सत्र को लेकर है। विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उनके कार्यालय के स्टाॅफ में भी कोरोना की पुष्टि हुई।

उत्तराखंड : IPL में स्टार स्पोर्ट्स का चेहरा होंगी देवभूमि की बेटी, जानें कौन हैं तानिया पुरोहित

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज विधानसभा में 61 कार्मिकों का कोरोना टेस्ट कराया गया। एंटीजन टेस्ट में विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय के तीन कार्मिक पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले भी दो कर्मचारी पाॅटिव पाए जा चुके हैं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: इंदिरा हृदयेश कोरोना पाॅजिटिव, एयर एंबुलेंस से लाई जाएंगी देहरादून

इनमें समीक्षा अधिकारी, एपीएस और स्टाफ गाड़ी का चालक शामिल है। जबकि एक चालक सचिवालय से कोरोना पॉजिटिव पाया गया। विधानसभा सत्र से पूर्व यह टेस्ट इसलिए कराए गए हैं, जिससे मानसून सत्र के संचालन में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।

Subscribe-https://www.youtube.com/channel/UCur-S2FXMmMgczMiDFMyreQ?view_as=subscriber

शेयर करें !
posted on : September 21, 2020 11:08 am
<
error: Content is protected !!