CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, देखिए पूरी डेटशीट

नई दिल्ली: CBSE बोर्ड ने मंगलवार दो फरवरी को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी.10वीं का इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा. वहीं 4 मई को 12वीं का इंग्‍ल‍िश इलेक्‍ट‍िव और इंग्‍ल‍िश कोर का पेपर होगा.

Image

निशंक ने कहा क‍ि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्‍ध करा सकें. इसमें कोश‍िश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्‍छे से तैयारी कर सकें. मेरा हमेशा ध्‍यान रहता है क‍ि बच्‍चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें. उन्‍होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं.

Image

श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा क‍ि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. हमने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि 4 मई से एग्‍जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है. मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे.

Image

शेयर करें !
posted on : February 2, 2021 11:59 am
<
error: Content is protected !!