बड़ी खबर: भारत से पेंशन लेकर लौट रहे पांच लोगों की हादसे में दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले में पेंशन लेने आए नेपाल के पेंशनरों के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया। भारत से लौटने के बाद नेपाल की सीमा में जीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। करीब 6 लोग इसमें घायल हो गए। हादसा नेपाल के झूलाघाट से गोठलापानी बीच दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड संख्या-10 बुढ्ढा के पास हुआ।

भारत ने पांच दिन के लिए भारतीय सेना के नेपाली पूर्व सैनिकों के लिए पुल खोला था, जिससे वो अपनी पेंशन ले सकें। आज भारत से पेंशन लेकर कुछ पेंशनर्स पुल पार कर नेपाल पहुंचे। नेपाल के जुल्लाघाट से गोठलापानी जाने वाली जीप से घरों को लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि नेपाली बुजुर्गो से भरी जीप जब झूलाघाट से लगभग सात किमी दूर पहुंची तो दशरथ चंद नगरपालिका वार्ड-10 के बुढ्ढा के पास चालक ने अचानक जीप से नियंत्रण खो दिया।

जीप लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सुनर्या ,बैतड़ी निवासी 75 साल के कलावती चंद, पाटन नगरपालिका निवासी 77 वर्षीय भगीरथ पांडेय, दशरथ चंद नपा बस्कोट निवासी 72 साल की पार्वती चंद, सोही निवासी 70 वर्षीय पार्वती देवी चंद और दशरथ चंद नगरपालिका निवासी 58वर्षीय कृष्णलाल लावड की मौत हो गई।

 

शेयर करें !
posted on : November 24, 2020 1:10 pm
error: Content is protected !!