ये युवा बना लोगों का मददगार, घर-घर जाकर कर रहा मदद

अल्मोड़ा: देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा है। ऐसे में कुछ युवा भी हैं, जो अपनी और अपने परिवार की चिंता किये बिना इस कठिन घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं। आज आपको ऐसे ही एक कोरोना वारियर के बारे मे बताते हैं। अल्मोड़ा भाजपा के जिला मंत्री धौलादेवी क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र प्रसाद आगरी पिछले एक महीने से अपने गांव मनिआगर मैचून, शैला और अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों को लागातार जागरूक कर रहे हैं।

घर-घर जाकर कर रहे मदद
गांव के हर घर में जाकर अपने खर्चे से पूरे गांव को सैनिटाइज किया। लोगों को मास्क बांटे और पहनने के लिए भी जागरूक किया। अपने के गांव के साथ ही आसपास के जालबगाड़ी के लोगों को भी मास्क वितरित किये। जब अल्मोड़ा जिले में मॉस्क उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, तब नरेंद्र ने मास्क का इंतजाम कर गांव के लोगों तक पहुंचाए।

पंचायत में पास कराया प्रस्ताव
वहीं, नरेन्द्र प्रसाद ने गांव के लोगों के साथ मिलकर एक प्रस्ताव भी पास कराया है, जिसमें गांव के लोगों की सहमति से ये लिखा गया है कि अगर किसी के भी परिवार में बाहर से आये किसी सदस्य को कोई भी बिमारी के लक्षण दिखते हैं तो इसकी जानकारी वो पंचायत को तुरन्त देंगे।

लोगों ने की तारीफ
गांव के युवा का कहना है कि ये वो समय है, जब आपको पता चलता है कि कौन आपके साथ खड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोग खुद कहते हैं कि अगर ऐसे युवा नेता गांव में हों तो गांव के लोग किसी भी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। साथ ही गांव के लोगों का कहना है कि नरेन्द्र आगरी जैसा काम अगर और नेता भी करें तो कोई मुश्किल ही ना आये।

शेयर करें !
posted on : April 23, 2020 2:34 pm
error: Content is protected !!